पूर्णिया, आनंद यादुका: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के कामत टोला में शुक्रवार की संध्या लगभग साढ़े छः बजे भीषण आग लगने से 5 परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। इस भीषण अगलगी में चार मवेशी की जलने से मौत हो गयी है। आग लगने से कामत टोला निवासी रंजीत ठाकुर, जयमाला देवी, मुकेश ठाकुर, बरुन ठाकुर एवं काला देवी के घर सहित घर मे रखा सभी सामान चलकर राख हो गया।
आग इतनी भयावह थी कि पीड़ित परिजन अपने घर से पहने हुए कपड़ो के अलावे कुछ भी नहीं निकाल पाये। घनी आवादी के बीच अचानक आग लगने से समूचे गांव में अफरा-तफरी और दशहत का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने का काम भी किया।
सूचना मिलते ही रुपौली थाना से पहुंचे दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। परन्तु तबतक पीड़ित परिवार का घर और घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। इस बावत भवानीपुर सीओ ईशा रंजन ने बताया कि आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को कहा जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान कर दिया जायेगा।



