SAHARSA NEWS/अजय कुमार : एम एल टी कॉलेज में विश्वविद्यालय पत्र के आलोक में प्रधानाचार्य के रूप में डॉ अजय कुमार दास ने पदभार संभाला। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने नए प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार दास को पदभार सौंपा। वहीं निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार को विश्वविद्यालय पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। नए प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार दास 2010 ई.में सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय से एम एल टी कॉलेज रसायनशास्त्र विभाग में पदस्थापित किये गये थे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सहायक परीक्षा नियंत्रक, एन एस एस और बीसीए कोर्डिनेटर भी रह चुके हैं। नए प्रधानाचार्य को बधाई देने वालों में डॉ संजीव झा, डॉ मयंक भार्गव, डॉ बिबेक कुमार, डॉ सुमन कुमार, डॉ बलवीर झा, के डी राम, आशुतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।