पूर्णियाँ: PURNIA NEWS विगत दिवस, मधुबनी पूर्णियाँ स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी रामनवमी शोभा यात्रा 2025 की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामनवमी शोभा यात्रा संयोजक नवनीत आनंद उर्फ बंटी यादव ने की। इस बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रवीण चौरसिया को आगामी रामनवमी शोभा यात्रा का संयोजक चुना।
रामनवमी शोभा यात्रा 7 अप्रैल 2025, सोमवार को अपने निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न (सुबह) मां दुर्गा मंदिर, मधुबनी प्रांगण से प्रारंभ होगी। यात्रा के मार्ग में मधुबनी बाजार, सिपाही टोला रोड, डॉ़लर हाउस चौक, नगर निगम पूर्णिया, आर.एन. साव चौक, भट्ठा लखन चौक, रजनी चौक, लाईन बाजार, खुकशीबाग स्टेशन रोड होते हुए मां काली मंदिर सिटी में भरत मिलाप के पश्चात् संपन्न होगी। इस यात्रा में बंगाल की झांकी, भगवा झंडा, बैंड पार्टी सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा के संरक्षण सकलदीप राजपाल, संजय मोहन प्रभाकर, राजीव राय, गुपतेश कुमार, शंभू केसरी, वरिष्ठ सदस्य रतन केसरी, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, बबलू झा, अरूण राय उर्फ पूलक, मंजित कुमार, अभिजित तिवारी, अभ्यम लाल, रितेश सिंह उर्फ सोनू, राजा सिन्हा, सौरभ सुमन, वसंत सिंह, अमन केसरी, काजू सिंह समेत कई अन्य रामभक्त भी उपस्थित थे।
Leave a Reply