PURNIA NEWS : कट्टे से महिला को धमकाने वाला 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में एक महिला को कट्टे से धमकाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, 1 मार्च 2025 को अलखी देवी (पति बिपिन ऋषि) निवासी ग्राम बिरौली मुसहरी टोला, थाना रूपौली, जिला पूर्णिया ने रूपौली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका पहला पति सिंटू चौधरी (पिता घोलटू चौधरी) निवासी टीकापट्टी, उसी दिन उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा और अपने कमर से एक देशी कट्टा निकालकर उनकी कनपट्टी पर सटा दिया, जिससे उनकी जान को खतरा था। शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो वह अपना आग्नेयास्त्र छोड़कर भागने में सफल रहा। महिला की शिकायत पर रूपौली थाना कांड संख्या 38/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय, वैज्ञानिक और तकनीकी आधारित अनुसंधान का सहारा लेते हुए आरोपी सिंटू कुमार चौधरी (पिता घनश्याम चौधरी उर्फ घोलटू चौधरी) निवासी बड़की मुसहरी टोला, वार्ड नंबर 3, थाना पोठिया, जिला कटिहार को 24 घंटों के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इस सफल अभियान में पुलिस अधीक्षक निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र पाल, सिपाही ब्रजेश कुमार और सिपाही अजय कुमार साह समेत रूपौली थाना के सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *