सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस हेमन ट्रॉफी के लिए कप्तान प्रिंस के नेतृत्व में सहरसा की टीम आज रवाना हुई।रंगीन ड्रेस और उजले बाॅल में खेले जाने वाले बिहार क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में सहरसा को सेन्ट्रल जोन मे रखा गया है। सेन्ट्रल जोन में सहरसा के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, खगङिया एवं सुपौल जिले की टीम है। सहरसा का पहला मैच 3 मार्च को सुपौल से, दुसरा मैच 4 मार्च को खगङिया से, तीसरा मैच 12 मार्च को समस्तीपुर से एव॔ चौथा मैच 13 मार्च को बेगूसराय से होगा।
टीम इस प्रकार है प्रिंस कुमार कप्तान, अंशु सिंह उपकप्तान, सुरज कुमार, वरूण सिंह, अनिकेत कुमार, सागर कुमार, मोहम्मद जफर इमाम, अनंत मिश्रा, अंकित राज, सत्यम कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, पुरूस्कर कुमार झा, मो साहिल राज, रविरंजन, अभिषेक कुमार एवं टीम मेनेजर सह कोच रमेश कुमार हैं। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार,बिश्वनाथ कुमार, शशिभूषण इत्यादि ने जिला क्रिकेट टीम के खिलाङियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीतने की शुभकामनाए दी।
Leave a Reply