PURNEA NEWS ; अब बजट 2025-26 में भी हवाई उड़ान के सपने को लगे पंख : संतोष कुशवाहा

PURNEA NEWS/पूर्णियां से नागरिक विमानन सेवा के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है। यह सब सतत प्रयास का नतीजा है।आज बिहार बजट 2025-26 में भी वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी ने स्पष्ट रूप से घोषणा किया है कि अगले तीन माह में पूर्णियां से हवाई उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगी। यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का विकास के प्रति दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि हाल में ही

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दिया है।इसका निर्माण 33.99 करोड़ की लागत से होगा।वहीं इसके निर्माण से जुड़ी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।टर्मिनल का निर्माण शीघ्र पूरा होना है।वह दिन दूर नही जब चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई -उड़ान की शुरुआत होगी।टर्मिनल बिल्डिंग को मंजूरी सपने को पंख लगने के समान है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने पूर्णियां के लोगों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई उड़ान का सपना पूरा होगा और अब हम उसके करीब पहुंच चुके हैं। इस कार्य के लिए वे 10 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में लगातार प्रयासरत रहे।श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग केवल सपने बेचते हैं और क्रेडिट लूट के कारोबारी हैं लेकिन हम काम करने में यकीं करते हैं और एयरपोर्ट से जुड़ा तमाम प्रगति इसी का नतीजा है।उन्होंने बिहार बजट 2025-25 को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास का नव-द्वार प्रशस्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *