पूर्णिया

PURNEA NEWS भावनीपुर ; भवानीपुर में भीषण सड़क हादसा, दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त

PURNEA NEWS भावनीपुर ; पूर्णियाँ-टीकापट्टी एसएच-65 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई । मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में सखुआटोला में दो पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर हो गयी । दोनों वाहनों के टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहनों के चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गए । स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों वाहनों में फंसे चालकों को जेसीबी के मदद से कड़ी मशक्कत बाद बाहर निकाला गया ।
गाड़ी से बाहर निकलने के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए । ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को देने का काम किया । सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चौकीदार और पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजने का काम किया । घने कोहरे की वजह से हुए सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल के नजदीक सड़क जाम हो गया । प्रसाशन के द्वारा दोनों गाड़ियों को अलग करने के बाद सड़क जाम की स्थिति से निजात पाया गया ।

फोटो :—- घटनास्थल पर लगा क्षतिग्रस्त पिकअप ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *