SAHARSA NEWS ,अजय कुमार : विश्व महिला दिवस के मौके पर लॉर्ड कृष्णा मिशन एकेडमी कष्णा नगर बटराहा रनखेत ओपी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, अंतर्गत चयनित छात्राओं का मुफ्त नामांकन होगा। निदेशक मंडल द्वय दिनेश कुमार हिनकर एवं मणिकान्त चौधरी ने बताया कि 8 मार्च को को विश्व महिला दिवस के अवसर पर लार्ड कृष्णा मिशन एकेडमी बटराहा सहरसा में प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित सभी छात्राओं का निशुल्क नामांकन लिया जायेगा ! उन्होंने कहा कि ऐसे अभिभावक जिनके सिर्फ एक बेटी हो उसे वर्ग छठीं से लेकर 8 वीं तक निःशुल्क शिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभिभावक जिन्हें सिर्फ दो बच्चे ही हो तो एक बच्ची को निःशुल्क शिक्षण एवं दूसरे को मात्र 50% मासिक शिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्थापना काल से ही यह व्यवस्था लागू है। एवं नारी सशक्तीकरण के लिए, बेटियों को यह दुनिया ही जा रही है।उन्होंनें बताया कि सरकार द्वारा बच्चियों को आगे बढाने के लिए अनेकानेक प्रयास किए जा रहे है।वही प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।आज जीवन के हर क्षेत्र में बेटियों नें पुरुषों के साथ-साथ सफलतापूर्वक कदमताल कर रही है।श्री चौधरी ने बताया कि महिलाओ एवं बालिकाओं के सम्मान में एकेडमी द्वारा समारोह आयोजित कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उल्लेखनीय कार्य हेतु उन्हे सम्मानित किया जाता है।
SAHARSA NEWS ; विश्व महिला दिवस पर एकेडमी द्वारा छात्राओं के किया जायेगा मुफ्त नामांकन

Leave a Reply