SAHARSA NEWS/सोनवर्षा में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला संपन्न,765 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय स्थित सर हरिवल्लभ हाई स्कूल मैदान में बुधवार को जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, रोजगार प्रबंधक राकेश रंजन एवं बीपीएम नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।मेला में 12 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए थे।इसमे 765 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया ।इनमें से 519 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया।वही स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए 246 युवाओं ने अपना नामांकन कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं मे जागृति आयी है और उसको इतना सशक्त किया गया है कि आज गांव की महिलाएं हर सामाजिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी देती है। जीविका की वजह से सरकार की योजनाओ का लाभ उन तक आसानी से पहुँच रहा है। जीविका के प्रयास से देश विदेश की कंपनियां आप के घर आकर युवक युवतियों को नौकरी दे रही हैं ये बहुत अच्छी बात है। युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सरहनीय है। युवाओ को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए । साथ ही साथ थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका की भूमिका की काफी सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है।जीविका के प्रबंधक रोजगार- राकेश कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की घर की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है । इसमे एक प्रमुख कार्य जीविका दीदियों के बेरोजगार बच्चो को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है । कार्यक्रम मे बिपीएम- नूतन कुमारी ने बताया कि मेले में 12 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए । इसमे 765 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया । इनमें से 519 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया।बताया कि रोजगार मेले मे कुल 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया ।

कुएसक्रॉप, चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, होप केयर, , शिव शक्ति बायोटेक, एलआईसी, आरसेटी, गार्डियन सिक्योरिटी सर्विसेज, हैदराबाद, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, कटिहार, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड, पटना, एल एन जे स्किल्स, पटना,एम एस एच आर सॉल्यूशन, टेनेशियस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड,मदरसन , सामुदायिक आधारित संगठनों मे विभिन्न कैडर आदि कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए ।
रोजगार मेले मे नियोक्ता कंपनी के द्वारा युवक-युवतियों को न्यूनतम वेतन रु०7200/- से 16000/- अधिकतम वेतन दी जाएगी । इसके अलावा नियोक्ता कंपनी के द्वारा शर्त के अनुसार अन्य भत्ता सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य भूमिका में जिला कार्यालय से राजेश रंजन, श्री सुनील कुमार के साथ साथ प्रखंड कार्यालय से सरोज कुमार,दीपक कुमार, दिनेश कुमार, रजनीश कुमार, नमिता कुमारी, कपिलेश्वर कुमार यादव, प्रीति कुमारी, प्रशान्त कुमार, आलोक कुमार, सपन कुमार, सरोज कुमार, बौआ कुमार, आदि शामिल रहे ।इसके अलावे अन्य कैडर्स जैसे शोभा कुमारी, रेखा कुमारी आदि की भूमिका भी अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *