PURNIA NEWS: बैरिया गांव में लगी आग, आधा दर्जन मवेशियों समेत 9 परिवारों की संपत्ति चढ़ी आग की भेंट
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में बीती रात अचानक आग लग जाने से 9 परिवारों के घर सहित लगभग आधा दर्जन मवेशी भी जलकर खाक हो गए हैं। इसमें लाखो की संपत्ति जल गए हैं। मौके पर ग्रामीणों सहित अग्निशमन दस्ता ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस संबंध में ग्रामीण सह पूर्व सरपंच राजेश रविदास, डाको पासवान, प्रदीप मालाकार आदि ने बताया कि बीती रात अचानक बैरिया गांव के हाई स्कूलटोला में आग की लपटें उठने लगीं।
आग की लपटें उठते देख बैरिया, मेहदी, डुमरी सहित अनेक गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड पडे। संयोग से बिजली थी, लोगों ने आग लगनेवाले स्थान के आसपास के सभी मोटर पंप से आग पर काबू पर काबू पाया। साथ ही मौके पर दमकल भी पहुंच गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह तो संयोग था कि आग पूरब टोला में लगी थी, अन्यथा अगर पश्चिम टोला में लगी रहती, तो निश्चित रूप से पूरा गांव जलकर खाक हो गया रहता। इस अगलगी में मंजेश चैधरी, चंदन चैधरी, अरूण मंडल, अखिलेश यादव, अरूण चैधरी, कोकन चैधरी, कैलाश यादव, नागो यादव एवं आमोद मंडल के घर जलकर खाक हो गए हैं। इधर खबर पाकर सीओ शिवानी सुरभि पहुंची तथा अगलगी की स्वयं जांच की। उन्होंने कहा कि अभी तक पीडित की ओर से पीडितों की सूची नहीं मिली है, आवेदन मिलते ही मुआवजा देने की विधिवत कार्रवायी की जाएगी।