ARARIA NEWS: समाज में एकता की जरूरत, शोषकों के खिलाफ संघर्ष का समय

ARARIA NEWS

अररिया: ARARIA NEWS समाज में फैले विभिन्न वर्ग और जातियों के विभाजन ने हम सभी की एकजुटता को कमजोर किया है, जिससे हम शोषण के खिलाफ प्रभावी तरीके से संघर्ष नहीं कर पा रहे हैं। जब तक हम केवल अपनी-अपनी जाति या वर्ग के लिए लड़ते रहेंगे, तब तक शोषकों से लड़ने की ताकत खत्म होती जाएगी। समाज में आज ऐसे मुद्दे मौजूद हैं जो सभी वर्गों को प्रभावित कर रहे हैं, जैसे किसानों की समस्याएं, मजदूरों की कठिनाइयां, बेरोजगारी, और संस्कारों में गिरावट।

इन समस्याओं से हर वर्ग और जाति के लोग प्रभावित हैं। जब तक हम इन आम समस्याओं के खिलाफ एकजुट नहीं होते, तब तक कोई बदलाव संभव नहीं होगा। इसलिए समय आ गया है कि हम जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव को भूलकर एकजुट होकर इन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें। इससे न केवल समाज बच पाएगा, बल्कि हर वर्ग के लोग अपने अधिकार, स्वाभिमान और सम्मान के साथ अपना अस्तित्व कायम रख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *