ARARIYA NEWS//प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिला की घुरघुरा पंचायत के वार्ड संख्या-17 की रहने वाली संजना कुमारी बहुत ही प्रसन्ता के साथ कहती है कि मैं दो वर्ष पूर्व एक शिक्षित बेरोजगार महिला हुआ करती थी और मेरा पति एक छोटा सा किसान है। मैं घर से ही एक छोटी सी सिलाई मशीन चलाया करती थी पर हम दोनो कि छोटी सी आमदनी से किसी तरह हमारे और हमारे परिवार का जीवन यापन होता था। उन्होंने बताया कि अपने आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए वे कोई रोजगार शुरू करना चाहती थी। इसी दौरान उन्हें मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के बारे में पता चला और अवसर मिलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की। इसमें उनका चयन निष्पक्षता के साथ हो गया। चयनोपरांत उन्हें दो सप्ताह का उद्योग विभाग के तरफ से पटना में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें 03 किस्तों में राशि प्राप्त हुई। जिससे वे रेडिमेड वस्त्र निमार्ण हेतु इकाई स्थापित किया और अपने परिवार के साथ-साथ अन्य 07 लोगों को रोजगार भी दी हैं। उन्होंने बताया कि हमारे इकाई द्वारा विभिन्न प्रकार के निर्मित वस्त्र के साथ-साथ शर्ट का भी निर्माण किया जा रहा है जो कि (SCOTIES) ट्रेड मार्क के साथ एक अच्छी ब्रान्ड के रूप में हमारे आस-पास के लोकल बाजार में चल रही है। वे कहती हैं कि में अपने व्यवसाय (Business) से काफी उत्साहित एवं सतुष्ट हूँ। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, सरकार के साथ-साथ उद्योग विभाग, बिहार पटना एवं जिला उद्योग केन्द्र, अररिया को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और आगे बढने में मेरी मदद की है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में अपने व्यवसाय के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकूँ और लाभ पहुँचा सकूँ, जिससे वो समाज में आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
ARARIYA NEWS/मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का लाभ लेकर अररिया की संजना बनी एक गृहणी से सफल उद्यमी

Leave a Reply