Arariya News/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिला व्यवहार न्यायालय में कल यानी 8 मार्च दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वही, बताया जा रहा है की इस लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों की सुनवाई होगी। इसके लिए 17 बेंचों का गठन भी किया है। वही, अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गुंजन पाण्डे ने न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं की नियुक्ति कर दिया है। वही, इस संदर्भ में अवर न्यायाधीश और डीएलएसए सचिव रोहित ने बताया कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। लोक अदालत में विभिन्न तरह के मामलों की सुनवाई होगी। वही, दंडनीय मामले, एनआई एक्ट के मामले, रेलवे क्लेम मामले, आपदा क्षतिपूर्ति जुड़े मामले, मनरेगा से जुड़े मामले और मोटर दुर्घटना दावे सम्बंधित मामले भी शामिल हैं और वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, किरायेदारी, बैंक वसूली और विद्युत बिल से जुड़े मामलों की भी सुनवाई की जाएगी।
Arariya News/राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल, 17 बेंच करेगी विभिन्न मामलों की सुनवाई

Leave a Reply