ARARIYA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अररिया जिला प्रशासन के तरफ से बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्ग क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित हुआ। सीनियर वर्ग के विजेता इस प्रकार हैं। 1.पूजा भारती (प्रथम स्थान) 2.श्वेता भारती (द्वितीय स्थान ) 3. प्रतिभा कुमारी (तृतीय स्थान )जूनियर वर्ग के विजेता इस प्रकार हैं। 1.प्रकृति प्रभाकर (प्रथम स्थान ) 2.सानिया निगार (द्वितीय स्थान ) 3.काजल कुमारी (तृतीय स्थान ) प्राप्त की है वही, सभी विजेताओं को अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार के द्वारा बैडमिंटन और मैडल से पुरस्कृत किया गया।
ARARIYA NEWS/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने सभी विजेताओं को बैडमिंटन और मैडल से किया पुरस्कृत

Leave a Reply