पूर्णिया: HOLI 2025 पूर्णिया में आगामी होली के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को विधि व्यवस्था को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों ने अपील की कि होली का पर्व भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। हुड़दंगियों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने, डीजे पर प्रतिबंध लगाने, शराब पर रोक लगाने, और सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही, पुलिस को वाहन चेकिंग और ब्रेथनाइजर से जांच सुनिश्चित करने, होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने, और संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित रहेगा और बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply