‘x’ Cyber Attack ; सोमवार को दुनियाभर के ट्विटर (अब एक्स) यूजर्स को प्लेटफॉर्म में समस्याओं का सामना करना पड़ा, जब अचानक से एक्स डाउन हो गया। यूजर्स को न केवल ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी, बल्कि वे पेज भी नहीं खोल पा रहे थे। प्लेटफॉर्म डाउन होने के कारण सोशल मीडिया पर शिकायतों का तांता लग गया। इस आउटेज के कारण एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर साइबर हमले का शिकार हुआ था, और इसके पीछे यूक्रेन का हाथ हो सकता है। मस्क ने कहा कि यूक्रेन से एक बड़ा साइबर हमला किया गया, जिसमें सिस्टम को डाउन करने की कोशिश की गई। एक्स का डाउनटाइम करीब 30-40 मिनट था, जिसके बाद प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे ठीक होने लगा। मस्क ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि साइबर हमलों की जांच की जा रही है और इसमें किसी बड़े ग्रुप या देश का हाथ हो सकता है।
‘x’ Cyber Attack ; एक्स डाउन! एलन मस्क ने कहा, ‘यूक्रेन ने किया साइबर हमला, क्या ट्विटर को भी युद्ध का डर?

Leave a Reply