SAHARSA NEWS अजय कुमार,सहरसा : सिमरी बख्तियार अनुमंडल अन्तर्गत सोनपुरा निवासी मनीष सिंह और मीनाक्षी सिंह की पुत्री शिवाक्षरी श्री ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु चयनित होकर अपने गाँव सहित जिले का नाम रोशन किया है। पिछले वर्ष इनकी बड़ी बहन शताक्षरी श्री चयनित होकर,वर्ग सप्तम् में अध्ययनरत है।दोनों बहन सहरसा स्थित बापू बाल विकास विद्यालय में पिछले तीन वर्षों से अध्ययनरत थी।
बापू बाल विकास विद्यालय से 50 से अधिक छात्र- छात्राएँ इस विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं।शिवाक्षरी बड़ी होकर आई. ए.एस. बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।इस सफलता से उनके परिवार सहित विद्यालय में खुशी का माहौल है।विद्यालय के निदेशक मनोज मनोहर ने दोनों बहन को शुभकामनाएं दी
Leave a Reply