PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में किया गया, जिसमें किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। खासतौर पर, मानव रहित हवाई ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक और तरल उर्वरक छिड़काव योजना की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत किसान 10 एकड़ तक के लिए आवेदन कर सकते हैं, और 50% शुल्क में छिड़काव सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
अब तक 43 किसानों ने 1226 एकड़ में इस तकनीकी छिड़काव का लाभ लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नई तकनीकों का समावेश कृषि में जरूरी है और कृषि ड्रोन इसके प्रभावी उदाहरण हैं। उन्होंने कृषि ड्रोन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए और इस तकनीक के बारे में किसानों में जागरूकता फैलाने की भी बात की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply