PURNIA NEWS : अभाविप ने कुलपति को सौंपा 16 सूत्री मांग पत्र, विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता पर जताई चिंता

PURNIA NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) पूर्णिया के शिष्टमंडल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के संबंध में 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि शिष्टमंडल ने कुलपति महोदय से विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक अराजकताओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मांग पत्र में विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा विगत वर्ष में आयोजित परीक्षाओं और जारी परिणामों की समीक्षा करने तथा बड़े पैमाने पर हो रही त्रुटियों के कारणों का पता लगाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने त्रुटि रहित परीक्षा आयोजन और परिणाम जारी करने के लिए परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। साथ ही नियमित समीक्षा के बाद दोषी पाए जाने वालों को विभाग से हटाने की मांग भी की गई है। खेलो भारत के प्रांत संयोजक डॉ. निखिल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय 18 मार्च को अपना 8वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकताओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे सीमांचल के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है, जिसके कारण अक्सर विश्वविद्यालय में अशांति का माहौल बना रहता है। इस पर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश निक्कू ने कहा कि विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिससे यह पता चलता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीन है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सिर्फ डिग्री बांटने का काम कर रहा है, जिससे सीमांचल के गरीब मेधावी बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों में कई विषयों के शिक्षकों के अभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था न होना, शौचालयों की साफ-सफाई और उचित व्यवस्था न होना जैसी समस्याएं भी विश्वविद्यालय में व्याप्त हैं। इस अवसर पर अभाविप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें अररिया के जिला संयोजक अजीत कुमार, पूर्णिया पूर्व के जिला सहसंयोजक राजा कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार और डीएम कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *