SAHARSA NEWS : मिथिला के लाल कुणाल का मुंबई में धमाल,गांव से परदे तक का सफर

SAHARSA NEWS /अजय कुमार : जिस प्रकार सोना आग में तपकर वह और निखर जाता है।जिसकी चमक के आगे आंखें चौधिया जाता है।लोग उसे विस्फारित नेत्रों सें देख हर्षित हो जाते है।ठीक उसी प्रकार एक छोटे गांव सें चलकर परदे तक पहुंच मिथिला का लाल कुणाल मुंबई में धमाल मचा रहें है।वही वे अब तक कुणाल ठाकुर लव स्टोरी 2050,टॉयलेट एक प्रेम कथा एवं यारम में काम कर अपने काम के लिए मशहूर है।वही फिल्म निर्माण कार्य में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ काम कर गौरवान्वित है।कुणाल द्वारा अब तक कई फिल्मों के निर्माण कार्य में तल्लीन है।खासकर मांझी मांउटेनमैन में सराहनीय काम किया है।उनके द्वारा मैथिली गीत फिल्म एलबम निर्माण कर यशस्वी हो चुकें है ।उनके जन्मदिन पर कलाकारों ने बधाई व शुभकामना व्यक्त कर आभार जताया।उन्होंने बताया कि वे मैथिली फिल्म निर्माण की शुटिंग के लिए मारीशस जा रहे है।उनके सफलता पर मैथिल प्रेमियों में काफी हर्ष है।इस अवसर पर संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष पंडित तरुण झा,उपाध्यक्ष डा संजय वशिष्ठ, किसलय कृष्ण,दिलीप कुमार झा आनंद कुमार झा, मो मुख्तार आलम, विमल कांत झा,कुमार विक्रमादित्य, नीलेन्दू झा,भोगेन्द्र शर्मा, संजीव कश्यप सहित अन्य लोगों नें हर्ष व्यक्त कर शुभकामना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *