ARARIA NEWS : अररिया में बीजेपी नेता को नशेड़ियों ने मारा चाकू, स्थिति गंभीर, बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला के कुआड़ी के सुंदरी पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी भाजपा नेता राजकिशोर सिंह अपने दरवाजे पर खड़ा था l वही उन्होंने देखा कि दरवाजे के आगे कुछ लोग नशे में हंगामा कर रहे हैं l बीजेपी नेता ने नशे में धुत लोगों को कहा कि खाए पीए हैं जाइए घर पर आराम कीजिए l इतना कहते ही हंगामा कर रहा सूरज नारायण सिंह ने घात लगाकर धारदार चाकू से राजकिशोर सिंह के पेट में प्रहार कर दिया वही, चाकू लगते ही राजकिशोर सिंह के पेट से काफी खून बहने लगा होने लगा l रक्तस्राव होता देख वह अपने घर की ओर दौड़े l पीड़ित युवक के पिता जनक लाल सिंह गमछा से पेट को बांधकर इसकी जानकारी परिजनों को दी l परिजनों ने आनन फानन में युवक को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया l

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ वसीम अख्तर ने युवक के पेट से अंदर का अंग बाहर आने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया l वही, भाजपा नेता राजकिशोर सिंहपूर्णिया के कसवा स्थित मैक्स अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा। कुआड़ी थाना में गंभीर रूप से जख्मी राजकिशोर सिंह के पिता जनक लाल सिंह ने सूरज नारायण सिंह सहित चार के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज कराया है l वही, इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *