Dimple Yadav का बयान: ‘देश की हालत देखकर लगता है… अब तो बदलाव की सख्त जरूरत है

मैनपुरी ( उ.प्र ): रविवार को मैनपुरी पहुंचे सांसद Dimple Yadav ने देश की बिगड़ी स्थिति और उत्तर प्रदेश के खराब हालात पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में गरीबी चरम पर पहुंच चुकी है और सरकारी व्यवस्थाएं भ्रष्टाचार के जाल में फंसी हुई हैं। डिंपल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है, जहां बुनियादी विकास का नामोनिशान नहीं है। रोजगार के अवसर खत्म हो चुके हैं और शिक्षा व्यवस्था भी चरमराई हुई है।

सांसद ने यह आरोप भी लगाया कि लोग अब स्पष्ट रूप से समझ रहे हैं कि परिस्थितियां बेहद खराब हो चुकी हैं। स्टॉक मार्केट की हालत खराब है और हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है जब जनता बदलाव चाहती है और इसके लिए सवाल उठाए जा रहे हैं। डिंपल यादव ने कहा कि अब समाज को बेहतर बदलाव की जरूरत है और जनता बदलाव के पक्ष में खड़ी है।

मैनपुरी में अपने दौरे के दौरान डिंपल यादव ने कई पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों पर जाकर परिजनों के निधन पर शोक जताया। उन्होंने सपा नेता ज्ञानेंद्र चौहान के छोटे भाई सिकंदर चौहान के निधन पर भी उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके अलावा, सांसद ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर