PURNIA NEWS : छात्र जदयू पूर्णिया नगर एवं वार्ड कमेटी की घोषणा

PURNIA NEWS : बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय में छात्र जदयू पूर्णिया नगर एवं वार्ड कमेटी की घोषणा कर दी गई। इस अवसर पर छात्र जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधे श्याम की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई। कार्यक्रम में छात्र जदयू बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल, छात्र जदयू बिहार प्रदेश महासचिव निखिल सिंह, छात्र जदयू पूर्णिया जिला अध्यक्ष अंकित झा एवं छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री उत्तम कुशवाहा उपस्थित रहे। इस कमेटी की घोषणा के साथ ही कुल 60 सदस्य  नगर एवं वार्ड कमेटी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विशेष रूप से उन छात्रों को दायित्व सौंपा गया है, जो न केवल छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी योगदान दे रहे हैं। इससे संगठन को नई दिशा मिलने के साथ ही मजबूती भी प्राप्त होगी। इस बार गठित छात्र जदयू पूर्णिया नगर कमेटी में 6 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 1 प्रवक्ता, 1 मीडिया प्रभारी, 1 कोषाध्यक्ष, 20 महासचिव, 20 सचिव और 10 वार्ड अध्यक्ष शामिल किए गए हैं। नगर उपाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार साहनी, धनंजय मिश्रा, राहत परवीन, राकेश कुमार, दीपक शाह और दिवाकर जायसवाल को नियुक्त किया गया है।

अजय कुमार को नगर प्रवक्ता, जय प्रकाश साह को मीडिया प्रभारी और सन्नी कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।विभिन्न वार्डों के अध्यक्षों में आलोक रंजन (वार्ड 06), अभिषेक जायसवाल (वार्ड 13), आनंद राज (वार्ड 24), सागर साह (वार्ड 30), जाहिद आलम (वार्ड 35), कृष्णा सिंह (वार्ड 36), सुदर्शन चौधरी (वार्ड 37), संतोष कुमार (वार्ड 38), मोनू गुप्ता (वार्ड 39) और सनोज उरांव (वार्ड 45) शामिल हैं। नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र जदयू पूर्णिया नगर एवं वार्ड कमेटी के सभी नव-निर्वाचित साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी साथी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। यह नई टीम छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाएगी। वहीं छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम ने कहा कि छात्र जदयू पूर्णिया नगर के कमेटी में जो भी साथी जुड़े हैं, वे हमारे छोटे भाई हैं। सभी को साथ लेकर चलना है और आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जो लक्ष्य रखा गया है 2025 में 225 सीट, उसे हासिल करने का प्रयास करेंगे। साथ ही आदरणीय नीतीश कुमार जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *