ARARIA NEWS : ग्रामीण आवास सहायक पर अररिया उप विकास आयुक्त ने की कार्रवाई

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों में लापरवाही, वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता के आरोप में रानीगंज के बेलसरा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अब्दुस समद पर अररिया उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रोजी कुमारी ने कार्रवाई की है।डीडीसी ने एक आदेश जारी कर उनके मूल मानदेय में एक वर्ष के लिए 20 फीसदी की कटौती का दंड दिया है। रानीगंज बीडीओ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अब्दुस समद से कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले उनकी उपलब्धि असंतोषजनक रही।

इसके अलावा, उन्होंने समय पर कार्यों का निष्पादन नहीं किया, जिससे लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब्दुस समद की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। वे कई बार कार्यस्थल और विभागीय बैठकों से अनुपस्थित रहे। इस संबंध में पुनः स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद विभागीय नियमों के तहत उनके मानदेय में कटौती करने का आदेश जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *