ARARIA NEWS/फारबिसगंज में रामनवमी रथ यात्रा को लेकर हुआ कार्यालय का उद्घाटन

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाली श्री रामनवमी रथ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की ओर से कार्यालय का उद्घाटन किया गया।फारबिसगंज शहर के धर्मशाला चौक स्थित खाली पड़ी जमीन में विधि सम्मत संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया l साथ ही सहायता राशि के लिए रसीद का अनावरण किया गया l आयोजनकर्ताओं ने बताया की रथ यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए एवं सफल बनाने को लेकर समस्त सनातनियों की हिस्सेदारी अहम रहेगी।बताया कि क्षेत्र के समस्त राम भक्त इस यात्रा में भाग लेंगे और एकजुट होकर श्री रामनवमी रथ यात्रा बैनर के साथ रहेंगे।जिनको लेकर तैयारी पूरे जोर-जोर से चल रही है। वही, बताया गया की रथ यात्रा के आयोजन समिति के कार्यकर्ता संरक्षण समिति के साथ मिलकर डोर टू डोर लोगों से मिलकर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए रामभक्तो को एकजुट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *