PURNIA NEWS : पूर्णिया कॉलेज के निवर्तमान अध्यक्ष करण यादव एवं कोषाध्यक्ष राणा यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान न होने के कारण शांतिपूर्ण आंदोलन किया गया। करण यादव ने बताया कि परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की लंबित समस्याओं के समाधान नहीं होने के कारण यह आंदोलन किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और परीक्षा विभाग में किसी भी कर्मचारी या पदाधिकारी को बंधक नहीं बनाया गया। राणा यादव ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी को बंधक बनाने के आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि आंदोलन से पहले ही सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शांतिपूर्वक सूचित कर दिया गया था और आग्रह किया गया था कि वे स्वयं कार्यालय से बाहर चले जाएं।
छात्रों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए, जिनमें सत्र 2018-21 का मूल प्रमाण पत्र अभी तक न छापा जाना, कुछ प्रमाण पत्रों को जलाए जाने पर कार्रवाई न होना, बीएड सत्र 2024-26 का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी न होना, पार्ट वन उत्तीर्ण छात्रों से भी दोबारा स्पेशल एग्जाम का फॉर्म भरवाया जाना शामिल है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा पीजी एवं पीएचडी करने का मुद्दा, परीक्षा विभाग में स्पेशल टैबुलेटर की बहाली न होना, एसआरपीबी महाविद्यालय के लगभग 200 छात्रों के यूजी सेमेस्टर वन परीक्षा में इंटरनल मार्क्स न जोड़ा जाना और सत्र 2019-22 के करीब 1500 छात्रों का पार्ट 2 परीक्षा 2024 में न लिया जाना प्रमुख समस्याएं रहीं। छात्रों ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर वेरिफिकेशन न होने से छात्राओं को योजना का लाभ न मिलने का मुद्दा भी उठाया। आंदोलन में छात्र नेता विशाल यादव, मौसम यादव, समित कुमार, महाकाल शंकर, सौरभ कुमार, अहीर प्रिंस, आकाश कुमार, विराट कुमार, पप्पू पांडिया, मनीष कुमार, हरिओम यादव आदि शामिल थे।