PURNIA NEWS : एक पारिवारिक विवाद मामले में आज समाधान की दिशा में पहला कदम उठा जब छोटी पत्नी ने परामर्श केंद्र में अपने पति के साथ सुखपूर्वक रहने का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार, पति की पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है। पारिवारिक मनमुटाव के कारण उन्होंने दूसरी शादी कर ली, जिससे चार बेटे और दो बेटियां हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह रोजगार की तलाश में खाड़ी देशों में चले गए। वहां से कमाई करके जब वह वापस लौटे, तो पहली पत्नी ने उनसे 2 लाख रुपये ले लिए और उन्हें घर से निकाल दिया। दूसरी पत्नी के पास जाने पर उन्होंने भी यह कहते हुए उन्हें ठुकरा दिया कि “पहली बीवी को सारा रुपया दे दिया, तो मेरे पास क्या करने आए?”
आज केंद्र में सुनवाई के दौरान छोटी पत्नी ने अपने रुख में बदलाव करते हुए विश्वास दिलाया कि वह अपने पति के साथ सुखपूर्वक रहेगी। केंद्र के अधिकारियों ने पहली पत्नी को भी आगामी तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है, ताकि पूरे परिवार के बीच एक स्थायी समझौता किया जा सके। केंद्र के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह के पारिवारिक विवाद बढ़ते जा रहे हैं, और अक्सर इनका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगली सुनवाई में दोनों पत्नियों के बीच सकारात्मक समझौता हो सकेगा।