पूर्णिया

PURNEA NEWS : विश्व हिन्दू परिषद् ने बेलौरी शीतला मेला में श्रद्धालुओं के लिए लगाया जल सेवा काउंटर।

PURNEA NEWS : पूर्णिया का प्रसिद्ध शीतला मेला जो वर्षों से बेलौरी में आयोजित होते आ रहा है। लाखों श्रद्धालु दूर दराज से माता शीतला देवी का दर्शन पूजन एवं मन्नत मांगने आते हैं। मन्नत पुरी होने पर प्रसाद चढ़ाने एवं माता के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के लिए आते हैं।नेपाल एवं बंगाल के श्रद्धालुओं की संख्या अच्छी खासी रहती है। इस प्रसिद्ध मेला के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया ने गर्म मौसम को देखते हुए बेलौरी राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी के पास श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय कांउटर लगा कर हजारों लोगों को शीतल जल पिलाया। जल सेवा काउंटर पर सेवा कार्य में विहिप के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला सहमंत्री विनित भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा,जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह, जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख मनोज कुमार साह,बेलौरी इकाई मंत्री सुरज साह, स्थानीय समाजसेवी प्रशांत देवनाथ,प्रिंस कुमार यादव, सोनू मिश्रा सहित कई अन्य कार्यकर्ता पुरी निष्ठापूर्वक शीतला मेला में आए हजारों श्रद्धालुओं को सेवा भाव से शुद्ध शीतल पानी पिलाते देखें गए। श्रद्धालुओं ने विश्व हिन्दू परिषद् के जल सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् हमेशा सनातनियों के सेवा और सुरक्षा में तत्पर रहती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *