PURNIA NEWS: ईद त्योहार को देखते हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द करें शिक्षा विभाग: पवन कुमार जायसवाल
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS शिक्षा विभाग ईद त्योहार को देखते हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द करे। उक्त बातें प्रारंभिक शिक्षक संघ, पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया। उन्होंने कहा कि जिले के लगभग 66% विशिष्ट शिक्षकों को जनवरी 2025 से वर्तमान माह तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे शिक्षकों के परिवार को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ईद एक मुख्य त्योहार है। त्योहार की तैयारी पहले से ही की जाती है। पूरे परिवार के सदस्यों का नया-नया वस्त्र पहन कर ही ईद मनाया जाता है।
इसलिए जिला पदाधिकारी, पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया से आग्रह है की ईद के त्यौहार को देखते हुए जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए, ताकि सभी शिक्षक सहर्ष अपना त्यौहार मना सकें। पूर्व में देखने को मिला है कि होली जैसे पावन पर्व में भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना काफी चिंता का विषय रहा है।सरकार बार-बार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात तो कहती है, परंतु समय पर वेतन भुगतान पर चुप रहती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
साथ ही विभाग से यह मांग है कि शिक्षकों की प्रोन्नति समेत सभी समस्याओं का निदान करें। ताकि भय मुक्त एवं तनाव मुक्त होकर शिक्षक शिक्षा दान कर सकें। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल राजाराम पासवान नीरज कुमार, शम्स तबरेज नरोत्तम कुमार अभिषेक पंकज शकील आलम चंदन कुमार मलिक कुमार मंडल आदि मौजूद थे।