ARARIA NEWS/फारबिसगंज की निधि शर्मा कॉमर्स संकाय में पूरे बिहार में चौथी रैंक हासिल कर परचम लहराया
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिला के फारबिसगंज निवासी प्लाईवुड कारोबारी जगरनाथ शर्मा व गृहणी सीमा शर्मा की सुपुत्री निधि शर्मा ने मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कॉमर्स संकाय में 470 अंक लाकर कर पूरे बिहार में चौथी रैंक प्राप्त की है। निधि की इस उपलब्धि से जिलेवासी गद्गद् हैं। वहीं निधि की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। वहीं निधि ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में पूरी हुई। इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज से शुरू हुई। 2023 में निधि ने मैट्रिक परीक्षा में 89.20 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं निधि ने बताया कि बीते 21 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों द्वारा निधि को पटना बुलाया गया था। वही निधि शर्मा ने अपने आगे फ़्यूचर प्लान के बारे में बताया कि वो आगे चलकर आईएएस या बैंकर्स बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वही, निधि के पिता ने बताया कि दो भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर रहने वाली निधि बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। वही, निधि ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने दादा गंभीरी शर्मा एवं दादी विमला देवी एवं माता पिता को दिया है ।