PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सांसद प्रतिनिधि पप्पू खान गुरूवार को अपने कृषि फाॅर्म पर इफतार पार्टी का आयोजन करेंगे । इस बात की जानकारी सांसद प्रतिनिधि ने देते हुए कही । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की कि वे इस आयोजन में जरूर पहुंचें । उन्होंने कहा कि इस रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाईयों का यह एक धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है ।
इसमें मुस्लिम भाई एकसाथ अपना रोजा खोलने के लिए इकटठे होते हैं । भोजन मगरिब की नमाज के आहवान के ठीक बाद लिया जाता है, जो सूर्यास्त के आसपास होती है । इसलिए सभी लोग इस नियत समय पर उनके फाॅर्म हाउस चपहरी पर जरूर पहुंचें, ताकि वे उनका स्वागत कर सकें ।