PURNIA NEWS: नशीले टेबलेट्स के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी, मोटरसाइकिल भी हुई जप्त
पूर्णिया: PURNIA NEWS कल, दिनांक 26 मार्च 2025 को सरसी थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी द्वारा वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों से संदिग्ध दवाइयाँ बरामद की गईं। इन दवाइयों को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की और दोनों को सरसी थाना लाया गया। जब दवाइयों की विधिवत जांच की गई, तो पाया गया कि ये दवाइयाँ Narcotic Drugs की श्रेणी में आती हैं। इस पर आगे की कार्रवाई के लिए औषधि निरीक्षक पूर्णियाँ को जाँच के लिए भेजा गया, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में इन दवाओं को नशीली घोषित किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मो. अनसार (23 वर्ष), पुत्र मो. इकबाल, निवासी पारसमणि, वार्ड नं0 10, थाना सरसी, और मो. जोलफार आलम (22 वर्ष), पुत्र मो. अफरोज, निवासी पारसमणि, वार्ड नं0 10, थाना सरसी, के रूप में की गई। पुलिस ने इन युवकों से 576 नशीले टेबलेट्स, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाईकिल बरामद की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस छापामारी और गिरफ्तारियों में सरसी थाना पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका प्रशंसा के योग्य रही है। थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव के नेतृत्व में स०अ०नि० उदय शर्मा, सि0/517 चंदन कुमार ठाकुर, सि0/1046 नितिन कुमार और गृहरक्षक संजय कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कदम न केवल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रतीक है, बल्कि नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल है।