Myanmar Earthquake: नरेंद्र मोदी का ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’: म्यांमार के लिए भारत का राहत पैकेज तैयार
नई दिल्ली: Myanmar Earthquake म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 2000 से अधिक लोग घायल हैं। इस आपदा से हुए व्यापक नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में हुई तबाही पर गहरी चिंता जताई और सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात कर संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने म्यांमार को राहत सामग्री और मदद भेजने का आश्वासन दिया। भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी, जिसमें तंबू, कंबल, रेडी टू ईट खाना, सोलर लाइट्स, और जरूरी दवाइयां शामिल हैं। भारतीय वायु सेना के विमान यांगून में राहत सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं और भारत ने इस आपदा में सबसे पहले कदम उठाया है।