PURNIA NEWS/आनंद यादुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव में एक युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी । मृतक रौशन कुमार साह दरगाहा निवासी नुरो साह का पुत्र था । बताया जाता है कि मृतक रौशन कुमार साह शुक्रवार की रात्रि अपने घर मे बिजली का तार ठीक कर रहा था । इसी दौरान अचानक वह करंट के चपेट में आ गया । विद्युत करंट के संपर्क में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । उसके परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रुपौली ले जाया गया , जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इसके बाद रौशन के परिजन उसके शव को लेकर वापस अपने घर लौट आये और उसके शरीर मे आटा एवं राख लगाने लगे । इसी दौरान उसके शरीर मे हड़कत होने का अंदेशा होने पर दुबारा फिर से उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए । अस्पताल पहुंचने पर दुबारा फिर चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया । चिकित्सको के द्वारा रौशन कुमार को मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा मचाने का काम किया और मौके पर मौजूद चिकित्सको के साथ अभद्र व्यवहार भी किया । अस्पताल में हंगामा मचाने की सूचना चिकित्सको के द्वारा रुपौली थाना को दिया गया । सूचना मिलते ही रुपौली थाना, मोहनपुर थाना एवं टीकापट्टी थाना की पुलिस रेफरल अस्पताल रुपौली पहुंच मामले को शांत कराने का काम किया । काफी मशक्कत बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए । जिसके बाद रुपौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया ।