SAHARSA NEWS: कन्हैया कुमार के यात्रा से सम्बंधित घटना पर कांग्रेस ने जताया दुख

SAHARSA NEWS

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS  जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय सहरसा में कन्हैया कुमार द्वारा सहरसा में पलायन रोको और नौकरी दो के पद यात्रा में भाजपा के कथित लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार और मिडिया को मोहरा बना कर बनगांव को बदनाम और कार्यक्रम में बाधा डालने के कथित प्रयास के मद्दे नजर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सभी कांग्रेसजनों ने बनगांव को बदनाम करने की घटना की तीव्र निंदा की तथा जिला प्रशासन द्वारा की गईं करवाई पर प्रसंशा व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि -कन्हैया कुमार पूरे बिहार में गरीबी और बेरोजगारी को मुद्दा लेकर पलायन रोको और नौकरी दो को लेकर पूरे बिहार की आवाज़ बोलकर पद यात्रा के क्रम में बाबा ज़ी की धरती और माता भगवती के स्थान को प्रणाम के साथ साथ आशीर्वाद लेने 25 मार्च को आये थे।

जहां बनगॉव वासियो ने भी कन्हैया कुमार को आशीर्वाद और उनकी बातों को रात्रि 10 बजे तक सुना लेकिन माता भगवती का दरबार हर दिन की भांति दूसरे दिन भी धोया गया तो भाजपा ने साजिश के तहद गोदी मीडिया और कुछ मिडिया को भ्रामक समाचार दिया कि कन्हैया के वजह से गंगाजल से धोया गया जबकि दूसरे दिन कन्हैया ज़ी उग्रतारा स्थान पूजा किया जहां न्यास समिति सदस्यों सम्मान पूर्वक अथिति सत्कार किया। पं रमेश झा और कांग्रेस की कर्मभूमि प्रतिष्ठित बनगॉव को सोची साजिश के तहद ऐसा किया गया इसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी।पूर्व मंत्री पं रमेश झा जहाँ की कर्म भूमि बनगाँव में कन्हैया का कार्यक्रम करने और सफलता पूर्ण कराने के लिए हम कांग्रेसजन दिल से बनगावं वासियों को धन्यवाद देते हैं और जो कोई सस्ती लोकप्रियता के लिए बनगांव की पावन धरती को बदनाम करने का कोशिश किया उसे बाबा ज़ी और भगवती कभी माफ नहीं करेंगें।

वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने कहा कि बनगॉव की धरती संस्कृति,सभ्यता और संस्कार का गांव है जहाँ बाबा ज़ी उस गावं को पवित्र मान कर आये और आज हज़ारों श्रद्धालु नत मस्तक होकर बाबा ज़ी दरबार और भगवती से आशीर्वाद लेते हैं और कुछ मतिभ्रष्ट लोगों ने पावन धरती को बदनाम करने का काम किया। आज के बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन, अशोक झा, मनोज कुमार मिश्र, प्रशांत यादव, बीरेंद्र पासवान, मानिक चन्द्र झा, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, महिला अध्यक्ष रेखा झा, डोली सिंह, मंगल झा, भरत झा, बैधनाथ झा, शोभा कांत झा, जवाहर झा, ब्रज किशोर झा, नवीन शंकर झा आदि ने भी बनगॉव के नवयुवकों के कृत पर दुःख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *