Eid-ul-Fitr, अजय कुमार सहरसा : अनुमंडल के सिटानाबाद उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में हर्ष व उल्लास के साथ ईद उल फितर मनाया गया। गांव के सबसे बड़े ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने शांति पूर्वक तरीके से सुबह के नौ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की। जामा मस्जिद के शाही इमाम हजरत मौलाना हिफजुर्रहमान ने ईद उल फितर की नमाज अदा करवाए।जिला के मशहूर कारी कलाम साहब ने मजमा जोड़ने और तामिरी कामों को अंजाम दिए मुस्लिम भाई-बहनों के रमजान के पूरे एक महीने के रोजा, नमाज, तरावीह, सेहरी करने के बाद अल्लाह ताला ईद जैसी खुशियां आता फरमाते हैं। इमाम साहब ने अपनी खिताब में पूरी मालूमात विस्तार पूर्वक अकीदत मंडो को देकर मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ करवाए। नमाज के बाद तमाम लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दिए।
फिर सभी ने अपने अपने मरहूमिन की मगफिरत के लिए बगल के कब्रिस्तान जाकर अपने अपने मरहूमीनों के लिए दुआ किए। बगल में बच्चों के लिए विशेष मेला का आयोजन किया गया। पूरे मामले में थाना प्रभारी पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा को चोक चौबंद करते हुए नजर आए। समाज सुधार कमिटी सिटानाबाद के अध्यक्ष यासीर अराफात के निजी आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें गांव के तमाम नौजवान एवं बुद्धिजीवी लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर मीडिया प्रभारी अब्दुर्रहीम, मास्टर मुदस्सिर, लक्की शेख, हसीन खान, आसिफ खान,नासिर, आरज़ू, गुलज़ार, डॉक्टर महमुदुल हसन, नीलू, ताज आलम, शम्स राजा खान, हाफिज नजमुल हुदा इत्यादि साथ रहे