अररिया

ARARIA NEWS : डीएम व एसपी ने राम नवमी शोभा यात्रा की तैयारी एवं पथों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले राम नवमी रथ यात्रा सह शोभा यात्रा की तैयारी सहित पथों का जायजा लेने मंगलवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार फारबिसगंज पहुंचे। दोनों अधिकारी पहले गोदना ठाकुरबारी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां समिति सदस्यों से कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। खासकर प्रतिमा का आकार, वोलेंटियर्स की संख्या, ड्रोन कैमरा आदि के आदि के विषय में भी पूछताछ की। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने ससमय वोलेंटियर्स का फोटो एवं आधार कार्ड देने को कहा ताकि प्रशासन द्वारा उन्हें कार्ड मुहैया कराया जा सके। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल से छुआपट्टी होकर जीवराज पारख चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से सदर रोड का अवलोकन किया। फारबिसगंज नगर परिषद् में सीसीटीवी सेंटर का जायजा लिया और अधिकारियों ने विशेष जानकारी ली और कई दिशा निर्देश भी दिए। वही,मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय , एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी डीएम एसपी के साथ थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *