PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS : छात्र जदयू पूर्णिया का शिष्टमंडल नए कुलपति से मिला, विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

  • पूर्णियाँ : PURNIA NEWS आज पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० (डॉ०) विवेकानंद सिंह से छात्र जदयू पूर्णियाँ के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व तथा महानगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुलाकात कर पूर्णियाँ के धरोहरों की छायाचित्र और शॉल, अंगवस्त्र, श्रीमद्भगवद् गीता पुस्तक और पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं से संबंधित 10 सूत्री माँग पत्र सौंपा गया। छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने कहा कि कुलपति महोदय को पूर्णियाँ के धरोहरों की छायाचित्र और शॉल भेंट कर बधाई दिया। वहीं अंकित झा ने कहा कि 10 सूत्री माँग पत्र में पूर्णियाँ कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शीघ्र सुनिश्चित किया जाए और 267 अतिथि शिक्षकों की बहाली जो पिछले 2 वर्षों से लंबित है भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के महानगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा विभाग सहित अन्य महाविद्यालयों में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए। और PAT 2022 के शोधार्थियों का पंजीयन प्रपत्र निर्गत किया जाए और PAT 2023 का इंटरव्यू जल्द लिया जाए।
  • PURNIA NEWS
  • वहीं जिला उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज ने कहा कि UG CBCS के सिलेब्स में आवश्यक संशोधन किया जाए। साथ ही विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के लाइब्रेरी में सिलेब्स के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराया जाए। साथ हीं सभी महाविद्यालयों में 75% उपस्थिति के साथ नियमित कक्षाओं का संचालन हो। और छात्र संघ का चुनाव आयोजित करने की दिशा में पहल किया जाए। वहीं जिलासचिव नितिन पटवा ने कहा कि परीक्षा विभाग में जेनरेटर, वाईफाई, सर्वर की व्यवस्था की जाए साथ हीं स्नातकोत्तर विभाग में सीसीटीवी कैमरा और 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए। वहीं जिला कोषाध्यक्ष सम्राट सिंह तोमर ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी में पुस्तकों, बैठने की उचित व्यवस्था, समाचार पत्र, पत्रिकाएं तथा देखरेख हेतु केयरटेकर की नियुक्ति की जाए। वहीं छात्र जदयू धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष उदित सिंह ने कहा कि GLM कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज, पूर्णियाँ महिला कॉलेज, केबी झा कॉलेज कटिहार में सभी विषयों के पीजी कोर्स की पढ़ाई आरम्भ की जाए साथ हीं पूर्णियाँ कॉलेज पूर्णियाँ में प्रेक्टिकल विषयों की पढ़ाई हेतु मान्यता सुनिश्चित की जाए।
  • PURNIA NEWS
  • वहीं जिला महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि UG और PG में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए। साथ ही छात्रों के लिए पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए। वहीं छात्र जदयू शिष्टमंडल की ओर से माननीय कुलपति महोदय को सभी माँगो पर उचित सकारात्मक पहल करने के लिए आग्रह किया गया। वहीं माननीय कुलपति महोदय ने छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा रखी गई सभी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द हीं इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए भरोसा दिलाया। वहीं इस मौके पर उपस्थित अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, किशन भारद्वाज, छोटू कुमार ततमा, मुकेश कुमार, सम्राट सिंह, नितिन पटवा, रविषेक मेहता, अमित भगत, प्रियम शांडिल्य, कुमार उत्सव, प्रिंस सिंह, राजदीप कुमार, अजित साह, उदित सिंह, मायाशंकर, युवराज भारती,सूरज मिश्रा, सदीक आलम, प्रशांत उरांव, अजय सहनी, विक्टर यादव, अनिल ऋषि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *