ARARIA NEWS : फारबिसगंज में एसडीएम व डीएसपी ने अधिकारियों के साथ रामनवमी शोभायात्रा पथ का लिया जायजा
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज शहर में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाली ऐतिहासिक रामनवमी विशाल शोभायात्रा के रूट का अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ जायजा लिया। वही, अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती सहित अन्य अधिकारियों को साफ सफाई और सड़क पर बने गड्ढे को भरवाने का निर्देश दी। वही, शोभायात्रा रूट के दौरान सड़क को अतिक्रमित किए लोगों और दुकानदारों को भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। फारबिसगंज राजेंद्र चौक से बड़ा शिवालय रोड, दरभंगिया बस्ती, सदर रोड, छुआपट्टी आदि के सड़क मार्ग और रूट का जायजा लेते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को एसडीएम और एसडीपीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह, आयोजन समिति के प्रमुख मनोज सोनी, प्रेम केशरी, अविनाश कन्नौजिया अंशु, आयुष कुमार, डिम्पल, किशु , भवेश कश्यप, बिट्टू साह आदि मौजूद रहे ।