- पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Republic Day 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, कैलाश भारती, मो मसीउर्रहमान, गजाधर मंडल सहित अन्य सभी पैक्स अध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। वहीं, कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने इस दिन को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया और अपने क्षेत्र में दिव्यांगों को सम्मानित किया।
- कैलाश भारती ने पहले पैक्स कार्यालय, मां महारानी काली मंदिर और सपाहा में तिरंगा फहराया और सलामी दी। इसके बाद उन्होंने पंचायत के दिव्यांगों को फूल माला एवं अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी और सीओ ध्रुव कुमार ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से निसहायों को सबल मिलता है।
- उन्होंने कैलाश भारती की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा निसहायों के अधिकार के लिए कदम उठाते रहते हैं और पिछले एक माह से दिव्यांगों के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ, उन्हें हर मौके पर सम्मानित भी करते आ रहे हैं। कैलाश भारती की इस पहल को क्षेत्रीय निवासियों ने बहुत सराहा और इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Post Views: 18
Leave a Reply