PURNIA NEWS : विद्या विहार कैरियर प्लस में 8 अप्रैल से शुरू होगी जेईई-नीट की तैयारी के लिए नई बैच

PURNIA NEWS : विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रतिष्ठित संस्थान विद्या विहार कैरियर प्लस द्वारा जेईई और नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) की नई बैच 8 अप्रैल 2025 से शुरू की जा रही है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रशांत शंकर ने बताया, “विद्या विहार कैरियर प्लस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है और विद्यार्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान दो अलग-अलग तरीकों से अपनी कक्षाएँ संचालित करता है – VVCP-VVRS सिंक्रो प्रोग्राम और VVCP सिटी सेंटर सिंक्रो प्रोग्राम। ये दोनों कार्यक्रम स्कूल + कोचिंग + हॉस्टल योजना के तहत विद्यार्थियों को संपूर्ण शिक्षण सुविधा प्रदान करते हैं।

शानदार परीक्षा परिणामों का सिलसिला जारी

संस्थान ने जेईई मेन 2025 (जनवरी अटेम्प्ट) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें 8 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया और उन्होंने एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में अपनी सीटें सुरक्षित की हैं। इसके अलावा, IOQM-2024 में संस्थान के 16 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2024 में कक्षा 12वीं के टॉप 6 स्थानों में से सभी विद्या विहार कैरियर प्लस के छात्र रहे, जिनमें से शीर्ष 4 स्थान कक्षा 11वीं के छात्रों ने प्राप्त किए।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए ऑन-द-स्पॉट छात्रवृत्ति परीक्षा

विद्या विहार कैरियर प्लस मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ऑन-द-स्पॉट स्कॉलरशिप टेस्ट की भी शुरुआत कर रहा है। यह परीक्षा 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। विशेष रूप से, JEE और NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए संस्थान की तरफ से विजय लक्ष्मी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत 25% तक का अतिरिक्त स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। जो विद्यार्थी इस बैच में नामांकन लेना चाहते हैं या छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए नवरत्न हाता स्थित संस्थान के केंद्र कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *