PURNEA NEWS ; जलालगढ़ के पास एनएच 27 के पश्चिमी लेन पर गुरुवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मार्ग पर कुछ देर तक ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रक में बिस्किट लदा हुआ था और यह पूर्णिया से अररिया जा रहा था। घटना के बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक कुंदन कुमार ने बताया कि वह गुलाबबाग से बिस्किट लोड कर अररिया के रानीगंज जा रहा था, तभी जलालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर डिवाइडर पर चक्का चढ़ने से ट्रक पलट गया। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का हताहत होने की सूचना नहीं मिली। ट्रक पलटने के बाद, जलालगढ़ थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और अन्य वाहनों की मदद से ट्रक को सीधा किया। इसके बाद, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना भेजा और एनएच के इस लेन पर आवाजाही फिर से सामान्य हो गई।
PURNEA NEWS ; गुलाबबाग से रानीगंज जा रहा बिस्किट ट्रक पलटा, ट्रैफिक हुआ ठप!”

Leave a Reply