अररिया

ARARIA NEWS : रामनवमी शोभायात्रा में उमड़ा राम भक्तों जनसैलाब, ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजा पूरा शहर

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में शनिवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में करीब हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा था। पूरे शहर भगवा ध्वज से पट गया। ये शोभा यात्रा शहर के धर्मशाला चौक से विधिवत पूजा अर्चना के बाद सज-धज कर निकली रामचंद्र की शोभा रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह व जज्बा देखने लायक था शोभायात्रा के दौरान पूरे फारबिसगंज में एक ही नारा गूंज रहा था- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम। शहर में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा को रथ में बैठा पूरे शहर में भ्रमण कराया।शहर के सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, झांझ और करताल के मधुर झनकार और शहर में गूंजता श्रीराम का जयघोष, कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा रहा। वही, इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु बच्चे व युवक घोड़ा, बैंडबाजा के साथ ढाक की थाप पर जोश व उमंग के साथ थिरक नजर आए। विभिन्न अखाड़ों की ओर से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l शोभायात्रा में रथ पर सवार बालरूप राम-जानकी की झांकी ने मोहा मन जुलूस में सबसे आगे रथ पर सवार बालरूप राम-जानकी की झांकी ने शहर वासियों का मन मोह लिया। राम दरबार को जीवित करती राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के रुप धारण किए बच्चों की सुंदरता देखते ही बनती थी। महाकाल की जीवंत झांकी एवं शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी भगवा वस्त्र और साफा पहने हुए थी, जो लगातार जय राम का उद्घोष से पूरा वातावरण को भक्तिमय बना रखा था l

रथयात्रा में शामिल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विशाल प्रतिमा के साथ स्थापित रथ को रस्सी के सहारे खींचा जा रहा था l बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के भी रामभक्त रथयात्रा में शामिल हुए l रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, चना गुड़ और शरबत, चॉकलेट का स्टाल लगाकर वितरित किया जा रहा था l  रामनवमी रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे l विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई। अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर डीएम और एसपी के संयुक्तादेश पर पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जुलूस के आगे पीछे एवं सादे लिबास में भी पुलिस के जवानों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर लगाया गया था.इसके अलावे डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार पल पल की अपडेट कंट्रोल रूम से लेते रहे l एसडीएम शैलजा पांडे, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और अन्य थाना की पुलिस की शहर में सुबह से ही लगातार गश्ती करते हुए निगरानी बनाये हुए थे l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *