अररिया

ARARIA NEWS : इंटर व मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 में राज्य स्तर पर टाॅप 10 रैंक में शामिल अररिया जिले के छात्र-छात्राओं को आज सोमवार को अररिया समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। वही, जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक सहित संबंधित शिक्षक गण भी उपस्थित थे। वही, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ये छात्र-छात्राएं अररिया जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन कर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में इनकी मेहनत, लगन, एवं समर्पण प्रशंसा के योग्य है।

उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके सफलता की इस सफलता की कहानियों को अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा फारबिसगंज काॅलेज फारबिसगंज की छात्रा निधि शर्मा को सम्मानित किया, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 में पूरे राज्य में 470 अंक के साथ वाणिज्य संकाय में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 में पूरे राज्य में 483 अंक के साथ 7वां रैंक प्राप्त माध्यमिक विद्यालय पैकपार भरगामा की छात्रा मानसी सिंह, 481 अंक के साथ 9वां रैंक प्राप्त एलएस उच्च विद्यालय पलासी पटेगना के छात्र आर्यन कुमार साह, 480 अंक के साथ 10वां रैंक प्राप्त उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा सादिया परवीन एवं 480 अंक के साथ ही 10वां रैंक प्राप्त उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिजापुर के छात्र प्रियांशु कुमार को सम्मानित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *