सहरसा

SAHARSA NEWS : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट सामान्य परिषद की बैठक आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा सहरसा की सामान्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक नवीन कुमार पटवे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वसम्मति से महासंघ गोप गुट का तदर्थ जिला कमिटी का गठन किया गया। जिसमें मनोहर कुमार आईटीआई जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष निरंजन कुमार प्रारंभिक शिक्षक संघ , बम कुमार स्वच्छता पर्वेक्षक संघ , श्रवण कुमार किसान सलाहकार संघ एवं जिला सचिव नवीन कुमार पटवे सिंचाई सह काडा,संयुक्त सचिव दिलीप कुमार यादव सर्वे, कृष्ण कुमार यादव सिंचाई, विक्की राम नल जल आपरेटर कोषाध्यक्ष, बिजेन्द्र यादव सिंचाई को निर्वाचित किया गया। शेष कुछ पदो को रिक्त रखा गया है।अगली बैठक में निर्वाचन किया जायेगा। चुनाव का पर्वेक्षक महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह थे। बैठक में छ:महिने के अन्दर जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में जिला के सभी विभागीय सम्वर्गीय,ठेका, मानदेय एवं स्कीम वर्करो के संगठनों को मजबूत एवं एकताबद्ध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से ठेका,मानदेय, अनुबंध , प्रोत्साहन राशि एवं आऊट सोर्सिंग,मौसमी,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा तुरन्त नियमित करने,आऊट सोर्सिंग नीति को बन्द करने , कोरोना काल में काटी गई तीन किस्त मँहगाई भत्ता का एक मुस्त भुगतान करने,पचास प्रतिशत मँहगाई भत्ता को मूल वेतन – पेंशन में तुरन्त जोड़ने , पुरानी पेंशन को लागू करने अथवा विधायक,सांसदो को दिया जा रहा गैर संवैधानिक पेंशन पर रोक लगाने एवं कोरोना के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू वरीय नागरिको को ट्रेन,बस, हवाई जहाजों के भाड़े में मिल रहे पचास प्रतिशत की छुट को तुरन्त बहाल करने का मांग राज्य एवं केन्द्र सरकार से किया गया अन्यथा आगामी 10-12 अप्रैल को बक्सर में आहुत महासंघ गोप गुट के राज्य सम्मेलन में क्रान्तिकारी संघर्षो का फैसला लिया जायेगा तथा होने वाले विधान सभा चुनाव में जनविरोधी,कर्मचारी, बेरोजगार,महिला, किसान ,गरीब विरोधी एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए जुझारु निर्णय लिया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *