PURNEA NEWS : प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) पूर्णिया पूर्व की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में आयोजित एक बैठक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, और कुशल युवा कार्यक्रम जैसी योजनाओं को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड के माननीय प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र, टोला सेवक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। BDO ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने पंचायतों में आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को इन योजनाओं से जोड़ें और उन्हें प्रोत्साहित करें, ताकि वे शिक्षा और कौशल विकास के जरिए अपने भविष्य को संवार सकें। सहायक प्रबंधक DRCC ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को 4 लाख रुपये तक का कम ब्याज वाला ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू किया है ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी पढ़ाई को बाधित होने से बचाना है। जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे प्रखंड के युवाओं को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।