सहरसा

SAHARSA NEWS : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राज मार्ग प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग: 107 एवं 327 ई के वर्तमान प्रगति की गहन समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में समय समय पर आयोजित पूर्व के बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में NH 107 के अधिग्रहीत भूमि की दाखिल खारिज नहीं होने के कारण नाराजगी प्रकट की गई एवं उक्त वर्णित कार्य में अविलंब तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी एजेंसी द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण क्रियान्वयन में हो रहे विलंब के संबंध में परियोजना निदेशक को संसूचित करने का निर्देश दिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान NH 107 अंतर्गत अर्जित भूमि का नामांतरण के संबंध में संतोषजनक उतर नहीं दिया गया,तदनुसार संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को आगामी बैठक में वांछित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठ327 ई की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलों पर अवरोध उत्पन्न करने के संबंध में जानकारी दी गई,तदनुसार इसके सम्यक/यथोचित समाधान हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी(सदर),पुलिस उपाधीक्षक की दिया गया हैं।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 327ई अंतर्गत बिहरा एवं पटोरी मौजा के अर्जित भूमि के मुआवजा वितरण हेतु एवं रैयतों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन प्रस्तावित है जिसके माध्यम से वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।अंचलाधिकारी सतर कटैया एवं NHAI प्रतिनिधि को आयोजित होने वाले शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है।NH 107 की वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम दो जगहों पर अवरोध के संबंध में संबंधित तकनीकी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई,जिसके सम्यक निराकरण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया कि विद्यालयों की संरचना निर्माण संबंधित राशि जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है,तदनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब आवंटित राशि को संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है,ताकि उक्त वर्णित परियोजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में परिलक्षित अवरोधों का अविलंब यथोचित निराकरण हो। बैठक के दौरान उक्त वर्णित दोनों परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।वर्तमान में NH 107 की भौतिक प्रगति लगभग 81.22%,जबकि NH 327 E की भौतिक प्रगति लगभग 75% है।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी,संबंधित तकनीकी पदाधिकारी एवं अभिकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *