PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : शिवलिंग व रामजानकी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी । इसमें हजारो की संख्या में पीत वस्त्र पहने नर-नारियों ने भाग लिया । इन श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम, जय महादेव के जयघोश से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । यह बता दें कि सीमांचल की सर्वमनोकामना पूर्ण करनेवाली प्रखंड के सपाहा गांव की महारानी काली मंदिर में शिवलिंग व राम-जानकी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 9 अप्रील से 14 अप्रील तक छः दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हो चूका है । इसी को लेकर यह शोभा यात्रा निकाली गई । यह शोभा यात्रा महारानी मां काली मंदिर, सपाहा से निकलकर नयी नंदगोला, बघवा, डुमरी होते हुए पुरानी नंदगोला स्थित कारी कोसी नदी पहुंची तथा नदी किनारे विद्वान पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल लेकर मां के मंदिर में समर्पित किया गया ।
मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक सह शिक्षाविद देवेंद्र कुमार जायसवाल एवं यजमान के रूप में शामिल ग्रामीण सह पूर्व सीओ ध्रुव कुमार ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि यह मां महारानी काली का आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि एक ही मंदिर में अब शिवलिंग व राम-जानकी की पूजा होगी । यहां के श्रद्धालुओं को कहीं भटकना नहीं पडेगा । आज से यह आयोजन शुरू हो गया है । अब 13 अप्रील तक रामकथा का आयोजन प्रतिदिन शाम को होगा । ठीक इसी तरह 10 अप्रील से 14 अप्रील तक शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा एवं वेदी पूजन का आयोजन होगा । इसके अलावा यहां रामधुन संकीत्र्तन भी होता रहेगा । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन जरूर पहुंचें तथा मां से जरूर आशीर्वाद लें । इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।