PURNIA NEWS: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच
पूर्णिया: PURNIA NEWS गुरुवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई। इस दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी और मलेरिया की जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई, जिसमें हरी सब्जियां, ताजे फल और आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक किया गया।
सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जच्चा और बच्चा को स्वस्थ रखना है, और प्रत्येक महीने के 9 और 21 तारीख को स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष कैंप आयोजित किए जाते हैं, जहां गर्भवती महिलाओं की सभी आवश्यक जांच की जाती है। साथ ही, प्रसव से संबंधित जोखिमों से अवगत कराया जाता है। डीपीसी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान की जाती है और उनका फॉलोअप नियमित अंतराल पर किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने और हल्के व्यायाम के साथ-साथ मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी गई।