पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया विश्वविद्यालय और विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया का संयुक्त आयोजन “रेणु-स्मृति-पर्व 2025” 11-12 अप्रैल 2025 को विद्या विहार आवासीय विद्यालय के रविवंश नारायण मिश्र स्मृति सभागार, परोरा, पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर साहित्यिक विमर्श, काव्य-पाठ, नाटक, और फिल्म-प्रदर्शन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख साहित्यकारों और विद्वानों का विशेष सान्निध्य रहेगा, जिनमें डॉ. माधव कौशिक (अध्यक्ष, साहित्य अकादमी), डॉ. के. एस. राव (सचिव, साहित्य अकादमी), गगन गिल (साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता), प्रो. (डॉ.) मंजुला राणा, और प्रो. राम वचन राय जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस आयोजन में प्रो. विवेकानंद सिंह (कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय) एवं अन्य साहित्य प्रेमी भी मौजूद रहेंगे। सभी साहित्य प्रेमियों को इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।